
अबतक इंडिया न्यूज 7 फरवरी । शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला किया. विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला करते हुए कहा कि डोटासरा जी जहां भी जाते हैं, गमछा हिलाते हैं और हरवा के आ जाते हैं. हरियाणा भी गए थे, क्या हुआ.
चुनाव में बड़ा गमछा हिला रहे थे, किसका मोरिया बोलाः सीएम
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा- उपचुनाव में यह बड़ा गमछा हिला रहे थे. वहां मोरिया किसका बोला. कितनी बार बोला. एक जिले का नहीं 6 संभाग का चुनाव था. राजस्थान की जनता ने इनको आइना दिखा दिया. हरियाणा में भी इनकी हार हुई. अब दिल्ली का परिणाम भी देख लीजिएगा.
डोटासरा ने दलित नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दियाः सीएम
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर दलित नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने से वंचित करने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि डोटासरा को सुनना पड़ता इसलिए नेता प्रतिपक्ष जूली को भी साइड लाइन कर दिया.
विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसा हैः सीएम
सीएम ने सदन में विपक्ष के रवैये को लेकर भी हमला बोला. सीएम ने कहा कि ‘विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली नोचने जैसा है, खिसियानी बिल्ली केवल खंबा नोच सकती है और यह वही काम कर रहे हैं. मैं सदन को अवगत कराना चाहूंगा कि, कांग्रेस सरकार 2180 करोड़ की देनदारियां हम पर छोड़ कर गई, हमने 4000 करोड़ से अधिक का भुगतान पंचायती राज संस्थाओं को किया है. जिनके काले कारनामे होते हैं वह कभी सामना नहीं कर सकते. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम रिफाइनरी को 2025 में ही चालू करेंगे.