राजस्थान में गरज-चमक के साथ बरस रहे बादल, आंधी-तूफान के साथ हो रही ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

अबतक इंडिया न्यूज 20 फरवरी मौसम । राजस्थान के जयपुर, सीकर, बीकानेर और डीडवाना में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बीकानेर, झुंझुनूं और डीडवाना में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग ने आज (20 फरवरी) भी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बुधवार (19 फरवरी) शाम को तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. राजस्थान के कई जिलों में 20 फरवरी को भी आंधी-बारिश का अनुमान है. बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया. राजस्थान में हल्की ठंडक बढ़ गई. आज भी भरतपुर, बीकानेर संभाग के 4 जिलों में इस सिस्टम का आंशिक असर रहने की संभावना है.
श्रीगंगानगर, संगरिया, माउंट आबू और अजमेर में पारा लुढ़का
पश्चिमी विक्षोध के प्रभाव से बारिश होने के बाद तापमान भी लुढ़का है, इससे सदर्दी का बड़ गई है. गयानगर, संगरिया, माउंट आबू, अजमेर सहित कई इलाकों में दिन-रात का तापमान 1 2 से 3 डिसी लुढ़का है. श्रीगंगानगर, संरिया, माउंट आबू में 24 से 25 डिग्री के बीच रहा. आगे क्या फिलहाल इस सिस्टम का असर अगले 24 घंटे रहने के आसार है. इस दौरान पूर्वी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.
21 फरवरी से साफ रहेगा मौसम
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज (20 फरवरी) को बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में इस सिस्टम का आंशिक असर दिखने की संभावना है. गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा भारतपुर, धौलपुर एरिया में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं. 21 फरवरी से प्रदेश में अगले 2-3 दिन के लिए मौसम साफ रहेगा.