दिल्ली में भाजपा की जीत पर देशनोक में जश्न,आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां , ‘आपदा मुक्त हुई दिल्ली ‘ के लगाए नारे

अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी देशनोक । 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर देशनोक में जश्न मनाया गया ।देशनोक नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत भूरा व देशनोक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर लाल सुथार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया ।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी व समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया ।कार्यकर्ताओं ने आपदा मुक्त दिल्ली का लगाया नारा।
इस अवसर पर देशनोक व्यापार मंडल अध्यक्ष करणी दान चौहान ,विश्व हिंदू परिषद देशनोक इकाई अध्यक्ष भंवर गिरी,वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद मल मौर्य,प्रदीप शर्मा,नवल किशोर चौहान ,भंवर लाल मौर्य,मुकेश सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।