Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यशिक्षा

रीट परीक्षा के लिए ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ उतरवाया, लोगों में बढ़ी नाराजगी; कार्रवाई की मांग

जिला विप्र फाउंडेशन ने जताई नाराजगी 

अबतक इंडिया न्यूज 28 फरवरी । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के अंतर्गत लेवल-2 की परीक्षा 28 फरवरी यानी आज तीसरी पारी में आयोजित की जा रही है. जिसमें शुक्रवार को करीब 5 लाख 41 हजार 598 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. साल भर मेहनत करने वाले और इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज का दिन काफी चुनौतीपूर्ण है. तीन घंटे के पेपर में उन्हें साल भर की मेहनत का फल मिलेगा, जिसे पाने के लिए अभ्यर्थी समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. वहीं, डूंगरपुर जिले के पुनाली परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की जांच के दौरान हंगामा देखने को मिला. दरअसल, यहां पुनाली परीक्षा केंद्र पर एक ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ  सुरक्षाकर्मियों के जरिए उतारवाया गया.

लगाई गुहार लेकिन सब बेकार

इस दौरान ब्राह्मण अभ्यर्थी ने सुरक्षाकर्मियों से जनेऊ न उतारने की गुहार लगाई, लेकिन उसकी एक न सुनी गई. लेकिन परीक्षा में बैठने की मजबूरी के चलते छात्र को जनेऊ उतारना पड़ा और फिर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया.

 ब्राह्मण समाज में फैला गुस्सा

इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश है.उन्होंने इसका विरोध करते हुए जांच टीम पर कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित उपाध्याय, महासचिव प्रशांत चौबीसा ने कहा कि जनेऊ ब्राह्मण समाज की परंपरा है. इससे नकल का कोई संबंध नहीं है. सरकार ने भी जनेऊ उतारने के कोई आदेश नहीं दिए हैं. इसके बावजूद ब्राह्मण छात्रों से जनेऊ उतरवाया गया.यह पूरी तरह गलत है.

गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को मिल रहा प्रवेश

आपको बता दें कि इस बार रीट परीक्षा को लेकर आरबीएसई काफी सतर्क रहा है.उन्होंने जांच कर्मियों से लेकर परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों तक हर आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा है. जिसके चलते प्रवेश के समय महिला अभ्यर्थी के दुपट्टे, उनके बालों से क्लच, मंगलसूत्र समेत कई चीजें उतरवा ली गईं. साथ ही देरी से आने वाली छात्रा- छात्राओं को खाली हाथ लौटा दिया गया, जिसके चलते कई केंद्रों पर हंगामा भी हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!