नोखा उप-चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत , जिलाध्यक्ष पंचारिया ने विजयी आयुष को दी बधाई

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 15 फरवरी । बीकानेर जिला देहात के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया का अभी बधाई व अभिनंदन का दौर थमा ही है,इसी बीच नोखा में जिला परिषद वार्ड 8 के उप चुनाव में भाजपा ने 1945 वोटों के बड़े अंतर से धमाकेदार जीत हासिल कर भाजपा खेमे में खुशियों की लहर दौड़ा दी।जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने नवविजेता वार्ड पार्षद आयुष भादू को उनकी शानदार जीत की बधाई देकर उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी है।गौरतलब है की उपचुनाव से पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी। भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में ही कांग्रेस को बड़े अंतर से पटखनी देकर जिलाध्यक्ष पंचारिया ने अपनी राजनीतिक कौशलता व सटीक रणनीति का परिचय दिया है।इस उपचुनाव में नोखा के पूर्व भाजपा विधायक बिहारीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जिलाध्यक्ष पंचारिया के कार्यकाल के शुरुआती दौर की यह बड़े अंतर की जीत उनके राजनीतिक जीवन मे मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि किसी भी स्तर के उपचुनाव में भाजपा का ट्रेक रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नही रहा है।लेकिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा के उपचुनावों में पार्टी को जीत दिलाकर इस मिथक को तोड़ा है।
जिला परिषद के वार्ड का उपचुनाव ही सही लेकिन जिलाध्यक्ष पंचारिया ने भी बीकानेर में उपचुनाव के इस मिथक को तोड़ा हैं । पंचारिया ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह जीत पार्टी के समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जमीनी मेहनत का नतीजा हैं ।