दिल्ली चुनाव में BJP की पहली जीत, विश्वास नगर से जीते OP शर्मा

अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलती दिख रही है. वहीं BJP की दिल्ली में पहली जीत मिल गई है. विश्वास नगर विधानसभा सीट से BJP ने जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर लगातार आगे चल रहे थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश शर्मा को 66272 वोट मिले. उन्होंने आम आदमी पार्टी के दीपक सिंघल को 23097 वोटों से हराया.
दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सुनामी के बीच भी 2015 और 2020 में विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का साथ दिया था, इसलिए इस बार के चुनाव में भी यहां सबकी नजर रही.
भाजपा जहां 2015 के विधानसभा चुनाव में तीन सीट जीतने में सफल हुई, वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या आठ सीट तक पहुंच गई. इस बार के विश्वास नगर के चुनावी मैदान में भाजपा की तरफ से ओमप्रकाश शर्मा मैदान में थे, तो वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से दीपक सिंगला. इसके अलावा कांग्रेस ने राजीव चौधरी पर भरोसा जताया.