Breaking newsबजटयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

बजट में डीजल-पेट्रोल मूल्य को लेकर बड़ी घोषणा ,कीमतें घटेगी

अबतक इंडिया न्यूज 19 फरवरी । राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट (Rajasthan Budget 2025-26) पेश किया. उनकी बजट स्पीच करीब 2 घंटे 18 मिनट की थी, जिसमें उन्होंने राजस्थान को 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का ऐलान किया. राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ था, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित था. इस बजट में महिला, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. साथ ही कई नई स्कीम/योजनाएं लागू करने का भी ऐलान किया गया.

डीजल-पेट्रोल मूल्य में 6.50 रुपये प्रति लीटर तक राहत दी गई

डीजल-पेट्रोल मूल्य में 6.50 रुपये प्रति लीटर तक राहत दी गई, पेट्रोल-डीजल उपभोग में राष्ट्रीय औसत से वृद्धि दर्ज हुई, वैट समय के पुराने मामलों में 2000 करोड़ से ज्यादा राहत दी गई, स्टैम्प ड्यूटी में 75 हजार करोड़ से ज्यादा की राहत दी गई.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!