
अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी जयपुर । प्रयागराज महाकुंभ में आज CM भजनलाल शर्मा अपने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ त्रिवेणी में डुबकी लगाए. भजनलाल शर्मा अपनी टीम के साथ जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रयागराज पहुंच गए हैं. यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्वागत किया. सभी गंगा, यमुना व लुप्त सरस्वती के तीरे पहुंचकर स्नान किए.
प्रयागराज रवाना होने से पहले राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह महाकुंभ सनातन, संस्कृति और आस्था का विषय है. हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें यह अवसर मिला है. यह अवसर 144 साल बाद आया है.
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पवित्र डुबकी लगाई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपरिवार डुबकी लगाई. कहा कि महाकुंभ में आस्था जनसैलाब उमड़ रहा, दुनिया का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित है. महाकुंभ में आस्था और सनातन संस्कृति की झलक दिखती है. मंत्रिपरिषद सदस्य और भाजपा विधायक भी साथ मौजूद रहे.
प्रयागराज में होगा रात्रि विश्राम
शनिवार सुबह 7 बजे CM भजनलाल शर्मा मंत्रिपरिषद के सदस्यों एवं विधायकों के साथ महाकुंभ के लिए प्रस्थान किया. प्रयागराज पहुंचने के बाद सुबह 10:30 बजे संगम घाट पर स्नान एवं हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे राजस्थान मंडप में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रयागराज में ही रात्रि विश्राम भी रहेगा.
भारतीयता, आध्यात्मिकता और मानवता के महोत्सव महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज सपरिवार पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस पुनीत अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व कल्याण हेतु प्रार्थना की- CMभजनलाल शर्मा