विधानसभा में आज फोन टैपिंग मुद्दे पर जवाब देगी भजनलाल सरकार, भारी हंगामे के आसार

अबतक इंडिया न्यूज 20 फरवरी । राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज भजनलाल सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग वाले आरोप पर जवाब पेश किया जाएगा. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बुधवार को प्रदेश का सालाना बजट विधानसभा में पेश होने से पहले यह व्यवस्था दी थी. इसी समझौते के चलते कांग्रेस के नेताओं ने वित्त मंत्री दिया कुमारी के बजट भाषण के दौरान कुछ खास हंगामा नहीं किया था. लेकिन आज सरकार की तरफ से जवाब पेश होने के दौरान या बाद में, भारी हंगामा होने के आसार हैं. कांग्रेस पहले दिन से ही इसे बड़ा मुद्दा मानते हुए सीएम से सदन में जवाब देने की मांग कर रही है. लेकिन भाजपा इसे पार्टी का अंदरूनी मामला करार देते हुए सदन में जवाब देने से बच रही है. हालांकि आज फोन टैपिंग मामले पर उठे सभी सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद की जा रही है.
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे शून्यकाल के साथ शुरू होगी. करीब 1 घंटे बाद प्रश्नकाल शुरू होगा, जिसमें भजनलाल सरकार की तरफ से फोन टैपिंग के मुद्दे पर जवाब पेश किया जाएगा।
राजस्थान के बजट पर सदन में आज से शुरू होगी बहस
भजनलाल सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2025-26 पर आज से सदन में बहस शुरू होगी. विधानसभा अध्यक्ष बहस के लिए समय का आवंटन करेंगे. बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है.
सदन की पटल पर रखी जाएंगी वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाएं
सदन के पटल पर कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग प्रस्तुत करेंगे. वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाएं मंत्री डॉ. मंजू बाघमार पेश करेंगी. इसके साथ ही सदन में राजस्थान माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2025 और राजस्थान विश्वविद्यालयों की संशोधन विधियां 2025 पेश की जाएंगी. संबंधित मंत्री इन विधेयकों को सदन के पटल पर रखेंगे.