Breaking newsकला -संस्कृतियुवाराजस्थानलोकल न्यूज़शिक्षा
किलचु देवड़ान की राजकीय उमावि में बसंतोत्सव मनाया गया

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 फरवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में बसंत पंचमी मनाई गई l शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता बिश्नोई ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की पूजा की।

इस अवसर पर शाला के धीरज कुमार बारठ ने बसंतोत्सव की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी l शाला के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए l छात्रों को मिठाई , (रेवड़ी ) प्रसाद वितरित किया गया l

शाला के राकेश पारीक, कांता चौहान, वीणा यादव, नरेश कंवर , ममता मेहंदीरता , धीरज कुमार बारठ मौजूद रहे । प्रधानाचार्य अनिता बिश्नोई ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों कों पुरस्कार वितरित किए l आगामी 3 फरवरी कों होने वाले सूर्य नमस्कार को लेकर छात्र -छात्राओं से अभिभावकों सहित उपस्थित रहने की अपील की कार्यक्रम का संचालन सुमन पारीक ने किया