Breaking newsकानूनयुवाराजस्थानराज्य
बुजुर्ग ने अपने ही घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, बेटे ने दर्ज कराया मामला

अबतक इंडिया न्यूज 11 फरवरी देशनोक । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव गीगासर में एक वृद्ध ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गीगासर निवासी छगनलाल पुत्र परता राम ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।देशनोक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।मृतक के पुत्र अर्जुन राम की रिपोर्ट पर देशनोक थाने मर्ग दर्ज की गई है।रिपोर्ट के अनुसार मृतक छगनलाल शराब का आदि था।सोमवार देर रात को घर मे ही फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी।