
अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी दिल्ली । दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों ने सत्ता का परिवर्तन के संकेत दे दिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पल-पल दिलचस्प होती जा रही है. दिल्ली में लगातार मिल रहे झटकों के बीच आम आदमी पार्टी के लिए पहली खुशखबरी आई है. कालकाजी सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3500 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है. आप के लिए यह बड़ी खुशखबरी इसलिए है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं.