Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजस्थानलोकल न्यूज़
खेत में स्प्रे से बेहोश युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, मर्ग दर्ज

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 2 फरवरी । खेत मे फसल में स्प्रे से बेहोश युवक ने इलाज के दौरान पीबीएम में दम तोड़ दिया ।परिजनों की मौजूदगी में मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि मृतक रमेश 28 वर्ष के पिता बाबूलाल मेघवाल देशनोक वार्ड नं दस अगुणा बास निवासी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है ।दर्ज मर्ग के अनुसार मृतक रमेश केसरदेसर बोहरान निवासी गोपालराम जाट की ट्यूबवेल कर कृषि कार्य करता था।एक फरवरी को फसल में छिड़काव करते समय बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए देशनोक सीएचसी लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद रमेश को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया जहाँ उपचार के दौरान दो फरवरी रविवार को मौत हो गई।मृतक के पिता की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में मर्ग दर्ज की गई।