
अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी देशनोक । शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार देशनोक की पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय करियर मेला आयोजित किया जायेगा।शाला प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी को विद्यालय में करियर मेला आयोजित किया जायेगा।करियर मेले के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 9 से 12 वीं तक अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए मेले का आयोजन किया जायेगा।इस मेले के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने करियर के बारे सही जानकारी मिले एवं सही समय पर सही संकाय का चुनाव कर करियर मजबूत बना सके।इस मेले में नामचीन मोटिवेशनल स्पीकर विद्यार्थियों को मोटिवेट करेंगे।