Breaking newsकानूनक्राइमयुवाराजस्थानराज्य

अवैध अफीम डोडा चूरा की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज  चित्तौड़गढ़,8 फरवरी। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 53 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही हेतू सरीता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ एंव बद्रीलाल राव वृताधिकारी निम्बाहैडा एवं रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा के निर्देशन मे दिनांक 07 फरवरी.2025 को कन्हैया लाल उप निरीक्षक मय जाप्ता एएसआई सुरज कुमार, हैडकानि हरविन्दर सिह , कानि.जगदीश अमीत, विजय सिंह, हेमन्त, चालक शंकरलाल की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गस्त की जा रही थी। गस्त के दौरान जलिया बाईपास तिराया पर पहुचे जहां चार व्यक्ति पिछे पिठु बैग लटकाये हुए खडे थे जो पुलिस वाहन व पुलिस जाप्ता को बावर्दी देख कर एक दम भागने का प्रयास किया जिनको ईन्चार्ज थाना कन्हैया लाल उ.नि मय जाप्ता द्वारा पुलिस वाहन से निचे उतर कर उक्त चारो व्यक्तियो को बमुश्किल घेरा देकर रोक कर यथास्थिति में रहने की हिदायत दी गई। 01. पवन कुमार पिता बिशन दास जाति रविदास उम्र 32 साल निवासी ढीलो बस्ती थाना वर्धमान जिला भटिण्डा (पंजाब), 02. गुरूप्रित सिह पिता रवीन्द्र सिह उम्र 28 साल निवासी ढीलो बस्ती थाना वर्धमान जिला भटिण्डा (पंजाब), 03. परसाराम पिता बाबुलाल जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी चिरढाणी थाना पिपाड सीटी जिला जोधपुर , 04. पुनमदास पिता ओमदास उम्र 20 साल निवासी दासो का बास सिलारी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर के कब्जे शुदा कुल चार बेगों से कुल 53 किलो 660 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफतार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!