Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
मंगलवार से पलाना में शुरू महासत्ता दादा महाराज का 38 वां वार्षिक मेला

अबतक इंडिया न्यूज 9 फरवरी पलाना । महासत्ता दादा महाराज का 38 वां वार्षिक मेला मंगलवार से पलाना में शुरू होगा । मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गुलाब राय सोलंकी ने बताया कि ब्रह्मलीन गौ सेवक रेड़ोजी सोलंकी दादा महासत्ता महाराज की यादगार में वार्षिक मेला मंगलवार को प्रातः कालीन आरती से शुरू होगा और बुधवार को सायंकालीन आरती के साथ संपन्न होगा। इस दौरान मंगलवार की रात्रि को जागरण का आयोजन होगा जिसमें महासत्ता भजन मंडली कलाकार संत तेजराम एंड पार्टी एवं अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। बुधवार को दिन में 11 बजे से समाज का खुला अधिवेशन और आम सभा होगी जिसमें आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। आम सभा के बाद कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.