Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य
24 IPS अधिकारियों के तबादले ,प्यारेलाल शिवरान होंगे बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के नए पुलिस अधीक्षक

अबतक इंडिया न्यूज 1 फरवरी । राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. प्यारेलाल शिवरान को बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया है । IPS एस.परिमला को लगाया IG, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर, IPS किशन सहाय मीणा को लगाया IG मानवाधिकार,पुलिस मुख्यालय, जयपुर, IPS सत्येंद्र सिंह को लगाया IG CID CB , जयपुर, IPS प्रदीप मोहन शर्मा को लगाया उप निदेशक ,पुलिस अकादमी, जयपुर, IPS रमेश मौर्य को लगाया SP CID CB ,जयपुर, IPS केवल राम राव को लगाया SP मानवाधिकार, जयपुर, IPS लोकेश सोनवाल को SP SOG, जयपुर लगाया गया है.