Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यशिक्षा

पीटीआई भर्ती 2022 में चयनित हुए शिक्षकों की नौकरी जाएगी या बचेगी ? हाईकोर्ट में आज हो सकता है फैसला

अबतक इंडिया न्यूज 23 जनवरी । पीटीआई भर्ती 2022 में 129 पीटीआई शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त करने के फैसले को चुनौती देने के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले 15 जनवरी को हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे. यह भर्ती शुरू से ही विवादों में रही है. इस भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की शिकायतें आई थीं. एसओजी की जांच के बाद शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा गया था, जिसके आधार पर इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था.

नियुक्ति रद्द होने के बाद कार्यरत पीटीआई शिक्षकों का एक समूह हाईकोर्ट पहुंचा था और इस निर्णय को गलत ठहराया. शिक्षकों का कहना था कि उनकी नौकरी को एक साल पूरा होने के बाद ख़त्म किया गया है जबकि सभी दस्तावेज पहले ही सत्यापित किए जा चुके हैं. अभ्यर्थियों ने कोर्ट से मांग की है कि उनकी सेवा ख़त्म करने के आदेश को निरस्त किया जाए. इस पर हाईकोर्ट ने पूरे भर्ती प्रक्रिया का रिकॉर्ड तलब किया था.

बर्खास्तगी के मामले पर होगी सुनवाई 

वहीं, दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों का एक धड़ा सभी पीटीआई शिक्षकों के पुनः दस्तावेज सत्यापन की मांग को लेकर कोर्ट पहुंचा. इस वजह से हाईकोर्ट ने दोनों मामलों को एक साथ मर्ज कर दिया है, जिससे अब इन पर संयुक्त रूप से सुनवाई होगी. आज होने वाली सुनवाई में यह तय होगा कि नियुक्त शिक्षकों को राहत मिलेगी या फिर शिक्षा विभाग के फैसले को बरकरार रखा जाएगा.

क्या है पीटीआई भर्ती फर्जीवाड़ा?

वर्ष 2022 में राजस्थान में पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकली थी. इस भर्ती में 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र अथवा डिप्लोमा की मांग गई थी. इस भर्ती परीक्षा में 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिसमैच हुए थे. बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें अक्टूबर में सभी संबंधित अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया था. उल्लेखनीय है कि पीटीआई की भर्ती में कई जगहों से बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी, जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!