Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

क्यों अटकी कोलायत विधानसभा भाजपा मंडल अध्यक्षों की घोषणा …अगले चौबीस घंटो में हो सकती है जारी,दोहरे मुखौटे वालों को होना पड़ सकता है मायूस

अबतक इंडिया न्यूज 7 जनवरी बीकानेर । राजस्थान  भाजपा संगठन पर्व की बैठकों के बाद मंडल व जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर संगठन फूंक-फूंक कर कदम उठा रहा है.बीकानेर सहित कई जिलों में मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई है. दो से अधिक दावेदारों वाले मंडलो के अध्यक्ष की घोषणा लंबित है.
    भाजपा संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित समय सूची के अनुसार दस जनवरी से जिलाध्यक्षों  की घोषणा की जायेगी.जिले की घोषणओं के बाद प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में पार्टी सूत्रों की माने तो दस जनवरी से पूर्व मंडल अध्यक्षो की घोषणा होनी है.
    कल बीकानेर भाजपा संभाग कार्यालय में बीकानेर ग्रामीण के विधायकों की मौजूदगी में खाजूवाला, नोखा, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़  विधानसभा क्षेत्र के मण्डलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई. इससे इतना तो तय माना जा सकता है कि विधायकों की राय से ही उनके विधानसभा क्षेत्र में नियुक्तियों की घोषणा होगी.
        कोलायत विधानसभा के सातों मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा भी विधायक की राय से ही होगी .ऐसे में पार्टी के हार्डलाइन  कार्यकर्त्ता को ही अवसर मिलेगा. सोशल मीडिया व संचार के इस आधुनिक युग में भी कुछ दावेदार कांग्रेस राज में अपनी संदिग्ध भूमिका व कांग्रेस से गलबहियां की फोटो अब अपने  सोशल मिडिया अकाउंट से डिलीट करने में जुटे है.
    पार्टी सूत्रों की माने तो ऐसे दोहरे मुखौटे वाले दावेदारों की कुंडली की स्क्रूटनी पहले ही हो चुकी है. फिर भी  कुछ दोहरे मुखौटे वाले दावेदार अभी भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में मशगूल है.पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल कोलायत विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों की घोषणा होने की  प्रबल संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!