Breaking newsक्राइमयुवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
एनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार पांच हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 8 जनवरी । देशनोक पुलिस थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने फरार पांच हजार का एनडीपीएस एक्ट में वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया है ।एसएचओ सुमन शेखावत ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तस्कर अशोक भादू पुत्र श्यामसुंदर विश्नोई निवासी कुंदसू पुलिस थाना पांचू को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के खिलाफ पांचू थाना में एनडीपीएस एक्ट 29 में मामला दर्ज है ।पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है । इस कार्यवाही में देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत,कांस्टेबल राजेन्द्र व तेजाराम की अहम भूमिका रही।