
अबतक इंडिया न्यूज 10 जनवरी देशनोक । बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने 2021 बेच की प्रशिक्षु RAS अधिकारी श्री मती निधि उड़सरिया को देशनोक नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी पद की जिम्मेदारी सौपी है.श्री मती निधि ने दूसरे अटैम्पट में 2021 में RAS परीक्षा क्रेक कर राजस्थान में नौवां स्थान प्राप्त किया था.निधि के पति सन्नी वाधवा बीकानेर के अनाज मंडी में ही फ्रूट्स का व्यापार करते हैं।गौरतलब है कि लंबे समय से देशनोक नगरपालिका के लिए स्थायी अधिशाषी अधिकारी की मांग की जा रही है . विशेष सूत्रों से मिली खबर की माने तो वर्तमान मे राज्य सरकार द्वारा जारी ट्रांसफर पॉलिसी के तहत जल्द ही देशनोक नगरपालिका को पूर्णकालिक स्थायी अधिशाषी अधिकारी मिलने की संभावना हैं .