इन राशियों पर इस साल शुरू हो जाएगी शनि की ढैय्या, बचने के लिए करें ये काम

अबतक इंडिया न्यूज 3 जनवरी । ग्रह-गोचर की दृष्टि से साल 2025 बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस वर्ष न्याय और कर्म के देवता शनि गोचर करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन करने पर कुछ राशियों पर जहां शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या खत्म होगी, तो वहीं कुछ राशियों पर ढैय्या और साढ़ेसाती का चरण शुरू हो जाएगा. न्याय के देवता शनि महाराज 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में रात 11:01 पर प्रवेश करेंगे. मीन राशि में शनि देव के गोचर करते ही दो राशियों पर शनि ढैय्या की शुरुआत होगी. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में.
शनि देव के मीन राशि में गोचर करने के बाद सिंह राशि वाले जातकों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी. बता दें कि शनि ढैय्या का प्रभाव किसी राशि में ढाई वर्षो तक रहता है और इस दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
धनु राशि वाले जातकों को भी साल 2025 में खास सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि शनि देव के मीन राशि में गोचर करने पर धनु राशि वाले जातकों पर भी शनि ढैय्या की शुरुआत होगी. इसलिए जान लीजिए कि शनि ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए.
ढैय्या या साढ़ेसाती हमेशा कष्टकारी हो, ऐसा जरूरी नहीं है. यदि आपका कर्म अच्छा है तो शनि देव निश्चित रूप से आपको कष्ट नहीं पहुंचाएंगे. लेकिन अगर आपने जाने-अनजाने में भी किसी को कष्ट पहुंचाया है तो ढैय्या के चरण में शनि की टेढ़ी दृष्टि से बच नहीं सकते.
क्या करे उपाय
ढैय्या के प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं. जिन राशियों पर शनि ढैय्या चल रही हो, उन्हें अनुशासन और नियमों का पालन करना चाहिए. शनि देव के साथ ही पीपल वृक्ष, हनुमान जी और शिवजी की पूजा करें. गरीब-मजदूरों की मदद करें और बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें.