Breaking newsटॉप न्यूज़भारतीय रेलराजस्थान

बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवाओं को लेकर आई यह बड़ी खबर

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर, 28 जनवरी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि मंडल के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर – कोलकाता – बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 30.01.25, 06.02.25 , 13.02.25 व 20.02.25 तक एवं कोलकाता से दिनांक 31.01.25, 07.02.25, 14.02.25 व 21.02.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.02.25, 10.02.25, 17.02.25 व 24.02.25 तक एवं बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 04.02.25, 11.02.25, 18.02.25 व 25.02.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!