
अबतक इंडिया न्यूज 15 जनवरी बीकानेर।जिले में चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं ।दिनों दिन चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही हैं।अब तो आलम यह है कि अधिकारियों के घरों में चोर चोरी को अंजाम देने से घबरा नहीं रहे है। ताज़ा मामला सदर थाना इलाके का है जहां RAS अधिकारी रजिस्ट्रार रचना भाटिया के सरकारी निवास में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चोर नगदी,सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 5 लाख का सामान पार कर लिया है।चोरो ने बाथरूम से नल तक को भी नही छोड़ा। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर रही है। कुछ समय पहले DSO के सरकारी निवास पर भी चोरी हुई थी। एकतरफ जहां सर्दी कोहराम मचा रही है वहीं लगातार बीकानेर शहर में ‘चोर मचा रहे शोर’।
ऐसा भी नहीं हैं कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं । बाकायदा शहर मे रात्रिगस्त की जाती हैं । रात्रिगस्त के अधिकारियों के मोबाईल नंबर सहित नाम तक पुलिस सोशल मीडिया पर प्रसारित करती है ।