Breaking newsयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

राजस्थान में सरकारी विभागों में कल देर रात हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, कुछ को किया गया एपीओ, देखें लिस्ट

अबतक इंडिया न्यूज 16 जनवरी । राजस्थान सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. हाल ही में राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में कुछ अधिकारियों को एपीओ भी किया गया है.

राजस्थान पुलिस विभाग 
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक और अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

जयपुर होमगार्ड में बड़े पैमाने पर तबादले
जयपुर होमगार्ड में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. इनमें डिप्टी कमांडेंट और 19 अन्य अधिकारियों के तबादले शामिल हैं. देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार, दीपक कुमार शर्मा को झालावाड़, राम गोपाल को करौली, राम सिंह मीणा को बूंदी, प्रदीप कुमार को गंगानगर, राजेश यादव को बॉर्डर होमगार्ड गंगानगर, डेसमंड फेड्रिक को सिरोही, रवि व्यास को नागौर, कमल सिंह को बाड़मेर, राजेंद्र कुमार को डूंगरपुर और वीरेंद्र सिंह को जालौर प्रशिक्षण केंद्र पर लगाया गया है. इसके अलावा, 13 कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, आरक्षी और 6 मंत्रालय स्टाफ के तबादले भी किए गए हैं.

सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
जयपुर में सहकारिता विभाग में आधी रात को बड़े पैमाने पर तबादले किए गए. इन तबादलों में अतिरिक्त रजिस्ट्रार से निरीक्षक और मंत्रालयिक संवर्ग में तबादले शामिल हैं. लगभग 200 से अधिक कार्मिकों को इधर-उधर किया गया है. इस बड़े फेरबदल में 16 अतिरिक्त रजिस्ट्रार, 43 सहायक रजिस्ट्रार, 29 संयुक्त रजिस्ट्रार, 106 उप रजिस्ट्रार और 24 मंत्रालयिक कर्मचारियों के तबादले शामिल हैं. यह तबादला सहकारिता विभाग में बड़े स्तर पर किया गया है.

आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
काशीराम जयपुर में आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में 32 जिला आबकारी अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं, जिनमें जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा, निरोधक दल के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आबकारी विभाग में कुल 20 आबकारी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. जयपुर शहर पूर्व में जितेंद्र सिंह शेखावत को लगाया गया है, जबकि चाकसू में गगन यादव और शाहपुरा जयपुर ग्रामीण में नीरज शर्मा को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, 10 प्रहराधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं. यह तबादले आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए हैं और इससे विभाग की कार्य प्रणाली में बदलाव आने की उम्मीद है.

जयपुर पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर तबादले
जयपुर पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. लगभग 667 कांस्टेबलों के तबादले अलग-अलग रेंजों में किए गए हैं, जो स्वयं की प्रार्थना के आधार पर किए गए हैं. आईजी हेडक्वार्टर अंशुमन भोमिया ने तबादला सूची जारी की है. इसके अलावा, 5 पुलिस निरीक्षकों के तबादले भी किए गए हैं, जिनमें हमीर सिंह, भवानी सिंह, राजेंद्र चौधरी, मांगीलाल बिश्नोई और विनोद सांखला शामिल हैं. ये तबादले प्रशासकीय आधार पर किए गए हैं.

बाड़मेर पुलिस में फेरबदल 
बाड़मेर पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है, जिसमें 8 पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया गया है. इस फेरबदल में अमृतलाल सोनी को महिला थानाधिकारी बनाया गया है, जबकि राजूराम बामनिया को चौहटन थाने की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा, मनीषदेव विश्वकर्मा को शिव थानाधिकारी बनाया गया है, और देवीचंद ढाका को गुड़ामालानी भेजा गया है. बलभद्र सिंह को बाड़मेर का कोतवाल बनाया गया है, और हनुवंत सिंह साइबर थानाधिकारी के रूप में काम करेंगे. इसके साथ ही, पदमाराम को मानव तस्करी प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है, और मुकुंनदान को यातायात शाखा प्रभारी बनाया गया है. यह फेरबदल पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के आदेश पर किया गया है.

जयपुर में वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
जयपुर में वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. विभाग ने देर रात 71 आरएफएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इन तबादलों में कई उच्चाधिकारियों को नए पदों पर नियुक्त किया गया है.जगदीश गुप्ता को डीसीएफ योजना हाफ कार्यालय जयपुर, रमेश कुमार को डीसीएफ वाइल्डलाइफ जोधपुर, वीरेंद्र सिंह को डीसीएफ चूरू, भवानी सिंह को डीसीएफ विभाग के कार्य मंडल जयपुर लगाया गया है. इसके अलावा, उदाराम को डीसीएफ झुंझुनूं, सरिता कुमारी को डीसीएफ प्रशिक्षण जयपुर, मुकेश तिवारी को डीसीएफ तकनीकी जैव विविधता बोर्ड जयपुर लगाया गया है.

इसके अलावा, अरविंद कुमार झा को डीसीएफ रामगढ़ बिजधारी बूंदी, संजीव शर्मा को डीसीएफ श्रम एवं विधि जयपुर, अनिल कुमार गुप्ता को डीसीएफ उड़न दस्ता जयपुर लगाया गया है. राकेश दुलार को डीएसएफ गंगानगर, गुलजारीलाल जाट को डीएसएफ सीकर, जगदीप सिंह दहिया को डीएसएफ एफसीए जयपुर लगाया गया है.

सहायक प्रोगामर और सूचना सहायकों के तबादले
जयपुर में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. सहायक प्रोगामर और सूचना सहायकों के तबादले किए गए हैं, जिनमें कुल 198 सहायक प्रोगामर और सूचना सहायक शामिल हैं. हालांकि, 5 सहायक प्रोगामर और सूचना सहायकों के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं. यह तबादला आदेश जारी कर दिया गया है.

 

चिकित्सा विभाग में तबादलों की लिस्ट
चिकित्सा विभाग में तबादलों की सूचियां आनी शुरू हो गई हैं. 90 मेडिकॉज के प्रार्थना पत्र पर पारस्परिक तबादले किए गए हैं, जिनमें सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, लेब टेक्नीशियन और एएनएम संवर्ग शामिल हैं. जयपुर स्वास्थ्य विभाग से खबर है कि तबादला सूची आने का दौर शुरू हो गया है. इसके अलावा, 39 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. जयपुर होम्योपैथी चिकित्सा विभाग से बड़ी खबर यह है कि 21 होम्योपैथी चिकित्सकों के तबादले हुए हैं.

काशीराम जयपुर में कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
काशीराम जयपुर में कृषि विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने 272 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें कृषि अधिकारी से लेकर सहायक निदेशक, उप निदेशक, संयुक्त निदेशक और अतिरिक्त निदेशक स्तर तक के अधिकारी बदले गए हैं. इसके अलावा, कृषि अभियांत्रिकी सेवा के 157 अधिकारी भी बदले गए हैं, जिनमें कनिष्ठ अभियंता से लेकर अतिरिक्त मुख्य अभियंता शामिल हैं. उप सचिव नवरत्न कोली ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं.

खान विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
काशीराम जयपुर में खान विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. इन तबादलों में 39 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. एमपी मीना को जयपुर का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है, जबकि बीएस सोढा को उदयपुर में खान मुख्यालय का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अधीक्षण खनि अभियंता, खनि अभियंता, सहायक खनि अभियंता, भूविज्ञान में अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण भू वैज्ञानिक, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक और भू वैज्ञानिकों के भी तबादले हुए हैं. फोरमैन ग्रेड प्रथम के 45, फोरमैन ग्रेड द्वितीय, सर्वेयर आदि के 43 और मंत्रालयिक कर्मचारियों के 56 तबादले भी किए गए हैं.

नगरपालिका सेवा में बड़ा फेरबदल
नगरपालिका सेवा में बड़ा फेरबदल हुआ है. डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने 53 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. इसमें 53 अधिकारियों को नए पदों पर नियुक्त किया गया है, जबकि 5 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. यह फेरबदल नगरपालिका सेवा में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए किया गया है.

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
जयपुर खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर ने आदेश जारी कर प्रवर्तन निरीक्षकों, प्रवर्तन अधिकारियों और जिला रसद अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें 22 जिला रसद अधिकारियों के तबादले और कुछ के पदस्थापन शामिल हैं. इसके अलावा, प्रवर्तन निरीक्षकों और प्रवर्तन अधिकारियों के भी तबादले और पदस्थापन किए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!