Breaking newsटॉप न्यूज़देशभारतीय सेनायुवाराजस्थान
देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने का केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय,1000 किमी की पाकिस्तान से लगती सीमा की फेंसिंग बदलने का कार्य शुरू

अबतक इंडिया न्यूज 29 जनवरी जोधपुर । देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में गम्भीर निर्णय लिए जा रहे है. पाक से लगती भारत की सीमा पर पुरानी फेंसिंग को बदलने का कार्य शुरू किया गया है. श्रीगंगानगर सीमा से कार्य शुरू किया गया है. 1000 किमी की पाकिस्तान से लगती सीमा की फेंसिंग बदलने का कार्य शुरू किया गया है.
BSF IG एमएल गर्ग ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्मार्ट फेंसिंग में गैजेट को इंटीग्रेट किया गया है. इससे सर्विलेंस की कैपेसिटी बढ़ती है. सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार का अहम निर्णय है. सीमाओं को हर तरह सुरक्षित रखना ही भारत सरकार का उद्देश्य है.