Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य
उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह,राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण किया

अबतक इंडिया न्यूज 26 जनवरी । उदयपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में 10 साल बाद ध्वजारोहण किया गया. जिले के महाराणा भूपाल स्टेडियम में इसका आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने ध्वजारोहण किया. साथ ही राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. वहीं राज्य स्तर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में एडीजी सचिन मित्तल और एस सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 12 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. राजस्थान पुलिस की घुड़सवार विंग की साहस और बहादुरी से भरी प्रस्तुति ने सभी को रोमांचित कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे.