Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़देशयूपीराजस्थान

महाकुंभ में हालात नियंत्रण में.. कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल- योगी,पीएम मोदी ने चार बार किया फोन

अबतक इंडिया न्यूज 29 जनवरी । महाकुंभ में आज भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मेला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है। सभी सरकारी अमला ऐक्शन में है। अखाड़ों का अमृत स्नान रोक दिया गया है। मेला प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही लोगों से संयम रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहा है। सभी अखाड़ों ने मौनी अमावस्या पर होने वाला अमृत स्नान को रद्द कर दिया है। भगदड़ में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से  महाकुंभ मेल  में बने अस्पताल में लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी  सीएम योगी से महाकुंभ भगदड़ पर बात की है। वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सभी लोग संगम में ही स्नान करना चाहते हैं, इसलिए ये हादसा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां साफ जल दिखे स्नान कर लें। महाकुंभ मेला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजे हुआ है। आज मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

योगी बोले- प्रयागराज में हालात नियंत्रण में

सीएम योगी ने कहा कि अभी प्रयागराज में हालात नियंत्रण में है। फिर भी भीड़ का दबाव है। महामंडलेश्वर और आचार्यों से बात हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पहले श्रद्धालु स्नान कर लें। आज सुबह 8:30 बजे तक 3 करोड़ स्नान कर चुके हैं। संगम नोज, अखाड़ा मार्ग, नागवासुकी मार्ग पर दबाव बना हुआ है। प्रशासन मुस्तैदी से लगा है। प्रदेश, देशवासियों और पूज्य संतों से अपील है कि अफवाह पर ध्यान न दें। ये आयोजन सभी लोगों का है। प्रशासन सेवा में पूरी तत्परता से लगा है। केंद्र और राज्य सरकार हर सहयोग में लगी है। कोई भी नकारात्मक अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा, तो नुकसान होगा। 15 से 20 किमी तक अस्थायी घाट बनाए हैं, वहां स्नान करें। बुजुर्ग, बच्चों और श्वास के रोगियों को नजदीकी घाट पर स्नान करना चाहिए। सब गंगाजी के घाट है। मौनी अमावस्या में स्नाना का महत्व है। सभी सहयोग करेंगे, तो सकुशल श्रद्धालुजन स्नान कर सकें। फिर पूज्य संतों से आग्रह करेंगे कि वो भी स्नान करें।

सीएम योगी ने बताया महाकुंभ में कैसे हुआ हादसा

महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर हादसा हुआ। यहां बेरिकेड्स हुए थे, जिसे फांदा गया। तभी स्थिति हुई। कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं। उनका इलाज हो रहा है। प्रयागराज में अमृत स्नान के लिए देशभर आए लोग आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह से 4 बाहर हालचाल लिया है। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी कुशल क्षेम ली है। जो भी श्रद्धालु जो भी आए हैं, उन्हें परेशानी नहीं हो। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मीटिंग हो रही है।

भीड़ कम होने पर अमृत स्नान करेंगे अखाड़े- महंत रवींद्र पुरी

महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के घायल होने की सूचना के बीच, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बुधवार को कहा कि अखाड़े भीड़ कम होने पर अमृत स्नान करेंगे। इससे पहले, महाकुंभ में हुई इस घटना के मद्देनजर संतों ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान सुबह स्थगित कर दिया था। बुधवार तड़के संगम पर अवरोधक टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हो गए और उनका इलाज मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में जारी है।

महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्‍ण और मेला अध‍िकारी पहुंचे संगम नोज

अब तक 20 करोड़ लोगों ने स्‍नान किया है। हेलिकॉप्‍टर से लगातार निगरानी की जा रही है। पीएम मोदी भी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। इस मामले को लेकर सीएम आवास पर भी बडी बैठक हुई है। सीएम योगी घटनाओं की पल-पल की खबर ले रहे हैं।

डीजीपी ने सीएम योगी को दी रिपोर्ट

एडीजी अमिताभ यश और डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में सीएम आवास पर पहुंचकर उनके साथ बैठक की है। महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान से पहले भगदड़ हुई थी। भगदड़ के बाद सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी की कई बार बातचीत हुई है।

सीएम योगी की लोगों से अपील

सीएम योगी ने कहा है कि आत्म अनुशासन बनाए रखें, अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें. संगम नोज पर जाने से बचें. प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

जूना अखाड़े के संरक्षक ने क्या अपील की?

अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने अपील की है कि लोग जहां भी हैं, वहीं गंगा में स्नान करके अपने घर लौट जाएं. महाकुंभ में भगदड़ के बाद महंत ने कहा कि प्रयागराज की सीमा के अंदर हो या बाहर, गंगा स्नान करने पर वही पुण्य मिलेगा.

पीएम मोदी ने तीसरी बार की सीएम योगी से बात

महाकुंभ में हुई भगदड़ पर सीएम योगी और पीएम मोदी की सुबह से तीसरी बार बात हो चुकी है। सीएम योगी इस मामले में एडीजी अमिताभ यश और डीजीपी प्रशांत कुमार से मीटिंग कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!