68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में सिंधु के बेटी ने पूरे भारत मे बजाया राजस्थान का डंका

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 15 जनवरी । 68 वी राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता चौदह वर्षीय खोखो बालिका वर्ग में राजकीय उच उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंधु की बालिका अनुष्का विश्नोई ने राजस्थान की टीम में प्रतिभागी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया।
14 वर्षीय बालिका खो खो खेल प्रतियोगिता महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित हुई।
इससे पूर्व अनुष्का विश्नोई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बीकानेर की टीम में भी शामिल रही जिसमें बीकानेर की टीम राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल रही।
गांव पहुंचने पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुनिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,मदन सिह चारण सहित समस्त स्टाफ ने स्वागत किया। ग्रामीणों व सरपंच सहित बालिक के पिता जगदीश बिश्नोई ,सुनील भादु, पूनम चंद सियाग आदि उपस्थितजनो द्वारा
गांव के गुवाड में साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्राएं जिन्होंने खो खो खेल की शुरुआत की वसंती डेलु ,मनीषा व निकिता सहित
स्वागत में उपस्थित रही ।