Breaking newsकला -संस्कृतियुवाराजस्थानराज्य

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां,देश भक्ति के रंगों से सराबोर हुआ रवीद्र रंगमंच

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत नृत्य, लोक संगीत और संस्कृति आधारित गीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर रवीन्द्र रंगमंच को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, उपायुक्त निगम यशपाल आहूजा, अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा गोपाल राम बिरदा ,अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्येन्द्र राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्ये सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ दुलीचंद मीणा ने गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों की प्रस्तुतियों ने भावी पीढ़ी ने भी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होने का परिचय दिया है। इस अवसर पर हम राष्ट्र निर्माता, महापुरुषों और शहीदों को नमन करें और राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान का संकल्प लें ।
इन संस्थाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां


कार्यक्रम में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीन रंग से सजा आसमान, मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सरस्वती वंदना, जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित नाट्य, लोक नृत्य, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल द्वारा सूरज बदले चंदा बदले, नालंदा पब्लिक स्कूल सड़क सुरक्षा, ज्ञान भारती एजुकेशन सोसाइटी द्वारा कत्थक नृत्यप्रस्तुति, डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देश मेरा रंगीला, वीणा नृत्य अकादमी की ओर से कत्थक, सार्थक अकेडमी समूह गान सहित अन्य संस्थाओं के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। राजकीय उच्च माध्यमिक मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य चक दे इंडिया ने भी दर्शकों की खूब तालियां लूटी। रविंद्र रंगमंच पर प्रस्तुतियां देने वाले करीब 300 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिवहन विभाग की ओर से प्रस्तुत की गई नाटिका रही। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के नियमों की अनुपालन करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से इस नाटक का मंचन किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडेय के निर्देशन में मंचित नाटक में मॉडर्न यमराज के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत नियम पालन करने का आह्वान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!