Breaking newsटॉप न्यूज़देशभारतीय सेनाराजस्थान

‘सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना बीकानेर सहित विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 19 जनवरी। भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल द्वारा ‘सेंटिनल्स ऑफ द सी-सरहद से समंदर’ तक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह 22 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे वाघा बॉर्डर, अमृतसर से शुरू होगा। इसे भारतीय तटरक्षक बल के पश्चिमी क्षेत्र कमांडर, महानिरीक्षक भिषम शर्मा और बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलझले द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

भारतीय तटरक्षक बल के क्षेत्रीय मुख्यालय (पश्चिम) द्वारा ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स लिमिटेड के सहयोग से आयोजित रैली में 10 दिनों में 2 हजार 300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यह यात्रा भारत के सीमावर्ती कस्बों और तटीय शहरों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, वडोदरा, दमण होते हुए मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर 1 फरवरी (तटरक्षक दिवस) को समाप्त होगी।

यह अभियान भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में भारतीय तटरक्षक बल के अदम्य समर्पण और साहस को श्रद्धांजलि है। रैली राष्ट्रीय सुरक्षा में तटरक्षक बल की महत्वपूर्ण भूमिका, समुद्र में सतर्कता और भारत की गौरवशाली समुद्री विरासत को प्रदर्शित करती है। यह अभियान राष्ट्रीय एकता, पर्यावरणीय जागरूकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करता है, जो भारत के रक्षा बलों की सामूहिक ताकत को दर्शाता है।

सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान की सोच के साथ यह रैली इन अभियानों को प्रचारित करेगी। यात्रा के दौरान तटरक्षक बल के कार्मिकों द्वारा विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों से संवाद किया जाएगा और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारत की समृद्ध समुद्री विरासत से रूबरू करवाना है। यह मोटरसाइकिल रैली भारत के आंतरिक हिस्सों में रहने वाले देशवासियों से जुड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!