Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़देशधर्मयुवाराजस्थान

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित,9 फरवरी को होगा जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह

अबतक इंडिया न्यूज 19 जनवरी बीकानेर। पुरानी गिन्नानी स्थित गायत्री शक्तिपीठ बीकानेर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति की बैठक जिला संयोजक सतीश तंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त प्रावीण्य सूची के अनुसार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला सचिव व ट्रस्टी देवेन्द्र सारस्वत में बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से संचालित इस परीक्षा में बीकानेर जिले से 117 सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों की कक्षा 5 से 12 तक के आठ वर्गों के 7,695 छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया गया था जिसमें से 7,475 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में नोखा, श्रीकोलायत, दंतौर पूगल खाजूवाला, लूणकरणसर, श्रीडुंगरगढ़ तहसील, बीकानेर तहसील व बीकानेर शहर सहित जिला स्तर पर कुल 118 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने आगे बताया कि जिला स्तर पर कक्षा 12 में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरदेसर जाटान की संजु गोदारा, कक्षा 11 में श्री एम एल चतुर्वेदी सेकेंडरी स्कूल रामपुरा की साक्षी सोनी, कक्षा 10 में आयुष पब्लिक शिक्षण संस्थान बंगला नगर के गणेश प्रजापत, कक्षा 9 में युगांतर ग्लोबल स्कूल बीकानेर की साधना कुमारी भूतिया, कक्षा 8 में श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उदयरामसर की कविता मेघवाल, कक्षा 7 में श्री माहेश्वरी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नापासर की उपासना कोठारी, कक्षा 6 में आर्यन पब्लिक शिक्षण संस्थान सोवा की पिंकी तथा कक्षा 5 में किड्स कॉनेट स्कूल बीकानेर की मनीषा ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कक्षा 5 से 12 तक के आठ वर्गों के कुल 144 छात्र-छात्राओं ने जिला व तहसील स्तर की मेरिट लिस्ट में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

गायत्री परिवार ट्रस्ट बीकानेर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिला व तहसील स्तर की मेरिट लिस्ट में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी आठ वर्गों के 144 छात्र-छात्राओं को आगामी 9 फरवरी रविवार को गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में होने वाले पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र, साहित्य, मोमेंटो तथा नगद राशि सहित पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक प्रतिभागी विद्यालय के रूप में स्वामी रामनारायण सीनियर सैकंडरी स्कूल करनीनगर लालगढ़ बीकानेर सहित चयनित संस्था प्रधानों एवं शिक्षक गणों को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान से जिला स्तर पर आयोज्य पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किये जायेंगे।

बैठक में परीक्षा आयोजन समिति सदस्य मुकेश व्यास, प्रवीण तंवर, रामकुमार चौहान, अविनाश गोयल, इंजीनियर अमरसिंह वर्मा, दिया जिलाध्यक्ष धनंजय सारस्वत, कौशल सिंह, मधुबाला शर्मा, शोभा सारस्वत तथा शशांक गंगल ने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!