Breaking newsदिल्ली NCRयुवाराजनीतिराजस्थान

AAP में इस्तीफे पर इस्तीफा! वोटिंग से 5 दिन पहले 7 विधायकों ने पार्टी को कहा अलविदा

अबतक इंडिया न्यूज 31 जनवरी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आते ही आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है. एक दिन में पार्टी के सात विधायकों ने शुक्रवार (31 जनवरी) इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से विधायक नरेश यादव, कस्तूरबानगर से विधायक मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौड़ और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आप को अलविदा कह दिया.

इस्तीफा देने वाले विधायकों कटा था टिकट

ये वो विधायक हैं जिनका इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट काट दिया. इनके अलावा बिजवासन से बीएस जून और आदर्श नगर से पवन शर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ने इन सभी का टिकट काट दिया था जिससे ये नाराज चल रहे थे.

  • भावना गौड़, पालम
  • नरेश यादव, महरौली
  • राजेश ऋषि, जनकपुरी
  • मदन लाल, कस्तूरबा नगर
  • रोहित महरौलिया, त्रिलोकपुरी
  • बी एस जून, बिज़वासन
  • पवन शर्मा, आदर्श नगर

रोहित कुमार ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ”आपकी बात पर भरोसा करके मेरे समाज ने एकतरफा आपको समर्थन दिया जिसके बूते पर दिल्ली में तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. बावजूद इसके ना तो ठेकेदारी प्रथा बंद हुई और ना ही 20-20  साल से कच्ची नौकरी पर काम करने वाले लोगों को पक्का किया गया . राजनीतिक महात्वकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मेरे समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है.”

भावना गौड़ की आप से यह शिकायत

मदन लाल ने विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के नाम चिट्ठी में लिखा, ”मैंने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता त्यागने का फैसला किया है. मैं मेरे कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताता हूं.” भावना गौड़ ने केजरीवाल की चिट्ठी में लिखा, “मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूं. मेरा आपमें और पार्टी में भरोसा खत्म हो गया है.”

राजेश ऋषि ने लगाए ये आरोप

जनकपुरी से विधायर राजेश ऋषि ने भी आप पर गंभीर आरोप लगाए और इस्तीफे में लिखा, ”अन्ना आंदोलन से जन्मी, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल  द्वारा बनाई गई आम आदमी पार्टी  जो अब भ्रष्टाचार युक्त पार्टी बन गई है जिसे में बड़े दुखी मन के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.”

नरेश यादव अपने इस्तीफे की चिट्ठी में लिखते हैं, ”मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए ही ज्वाइन की थी लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है. मैंने 100 फीसदी ईमानदारी से महरौली में काम किया. दिल्ली की जनता जानती है कि आप भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!