पटना दौरे पर गए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानीको आया हार्ट अटैक, इलाज जारी

अबतक इंडिया न्यूज 20 जनवरी जयपुर । राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पटना में पीठासीन पदाधिकारी की बैठक में दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई है. ऐसे में उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, उनकी एंजियोग्राफी की गई है.
डॉक्टर ने फिलहाल वासुदेव देवनानी की हालत स्थिर बताई है. देवनानी के निजी सहायक ने कहा कि उनकी तबीयत अब ठीक है. हालांकि उन्होंने हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं की.
पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल यानी PMCH के सुपरिटेंडेंट डॉ आईएस ठाकुर के अनुसार, वासुदेव देवानानी की तबीयत खराब हुई थी, इसके बाद उन्हें PMCH के इंदिरा गांधी इंस्टीट़्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती किया गया था. अभी उनकी हालत ठीक है. इस मामले की सूचना मिलने ही राज्य सरकार भी अलर्ट हुई . विशेष विमान से चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी. डॉ. दीपक माहेश्वरी, डॉ. गिरधर गोयल पटना जा रहे हैं. विशेष विमान के जरिए चिकित्सक पटना जा रहे हैं.
राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की संस्थान के फिफ्थ फ्लोर पर वह भर्ती है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि सुबह में उन्हें चेस्ट में पेन की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें गैस की समस्या है अब वह ठीक है लेकिन वह आशाए महसूस से शुरू में कर रहे थे. अब उन्हें राजस्थान भेजने की तैयारी की जा रही है. नंदकिशोर यादव के अनुसार, चिंताजनक कोई ऐसी बात नहीं है. बता दें कि वासुदेव देवनानी भारतीय जनता पार्टी से अजमेर नॉर्थ से विधायक हैं. देवनानी पहले सिंधी हैं, जिन्हें राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है.