
अबतक इंडिया न्यूज 5 जनवरी मौसम । राजस्थान का मौसम फिर करवट लेने वाला है. रविवार से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बिजली कड़कने, बादल गरजने के साथ बारिश की स्थिति बन रही है. बीकानेर संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़ के इलाकों में रविवार को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम परिवर्तन आने वाले दिनों में कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को बीकानेर संभाग में मौसम बदलने की संभावना है और कुछ स्थानों पर मावठ हो सकती है. बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. कल से प्रदेश में सर्दी बढ़ने के आसार हैं.
बारिश से किसानों को होगा फायदा
सर्दी में होने वाली बारिश किसानों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. मावठ सभी रबी की फसलों के लिए फायदेमंद है, लेकिन गेहूं, जौ, चना, सरसों, तारामीरा आदि फसल को ज्यादा फायदा पहुंचती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार मावठ की बारिश से फसलों को नमी मिल सकेगी, जिससे उनकी बढ़वार तेजी से होगी.