
अबतक इंडिया न्यूज 5 जनवरी । इन दिनों प्रदेश की सियासत उबाल पर है । पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कई बड़े निर्णयों को भजनलाल सरकार ने पलट दिए है । सरकार द्वारा पलटे गए निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक मूड मे आ गई है । सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम सरकारी विद्यालयों की समीक्षा के लिए चार मंत्रियों की समिति गठित की है। जिसके बाद ही कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में पूर्ववर्ती सरकार के बनाए 9 नए जिले और 3 संभागों को निरस्त कर दिया था।
गरीब के बच्चे कहां जाएंगे?’ – गहलोत
उन्होंने आगे कहा कि ‘सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में छोटे बच्चे अंग्रेजी में बात करते हैं। सरकार के पास काम करने को बहुत है, लेकिन अभी मीडिया प्रचार, प्रसार के माध्यम से सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री के सलाहकार कौन है, क्या सलाह दे रहे है, समझ से परे है। 9 जिलों को निरस्त कर दिया, उसका जनता में रिएक्शन भंयकर है। अब स्कूलों की बात को लेकर लोगों में रिएक्शन है। गरीब के बच्चे कहां जाएंगे?’
#WATCH जयपुर: राजस्थान में सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल पर रिव्यू कमेटी गठित होने पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “स्कूलों को बंद करने की जो सोच है वो अपने आप में समझ के परे है। पहला प्रयोग राजस्थान ने किया था जिसकी प्रशंसा सबने की थी। प्राइवेट स्कूल में 40-50 हजार के आस पास… pic.twitter.com/1OyTJH3612
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
‘डिप्टी CM को बीच में छोड़नी पड़ेगी कमेटी’- डोटासरा
वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा था कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों को बंद कराके शिक्षा मंत्री निजी विद्यालय संचालकों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा इंटरव्यू के माध्यम से आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के शिक्षकों को लाने का प्रयास कर रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में 13 हजार 552 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के 3640 पद रिक्त हैं।
अंग्रेजी माध्यम के 3,737 विद्यालय संचालित
प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के 3,737 विद्यालय हैं। इनमें 45 हजार 300 पद स्वीकृत हैं और 28 हजार 108 शिक्षक और अन्य कार्मिक कार्यरत हैं। शिक्षण सत्र 2024-25 में इन विद्यालयों में 677371 बच्चों का नामांकन हुआ। इससे पहले शिक्षण सत्र 2023-23 में 7,09,970 बच्चों का नामांकन हुआ था।