आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर रविवार को देशनोक मे होगा पथ संचलन

अबतक इंडिया न्यूज 10 जनवरी देशनोक । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशनोक नगर का पथ संचलन कस्बे में 12 जनवरी को निकाला जाएगा।संघ के नगर कार्यवाह योगेश मारू ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में मण्डल एवम बस्ती स्तर पर संचलन किए जा रहे हैं, इसी क्रम में देशनोक नगर में दुनियाभर के युवाओं को प्रेरणा देने वाले योद्धा सन्यासी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यह संचलन निकाला जाएगा।यह कार्यक्रम भोलानाथ छात्रावास से प्रारम्भ होगा।
यह रहेगा पथ संचलन का रूट
संचलन का मार्ग सेठ दीपचंद भूरा मार्ग,सोनारों के मोहल्ले,श्री तेमड़ाराय मन्दिर, सांड मार्ग,बड़ा गवाड़, डेरेजी, सदर बाजार, मनुज मूर्ति होते हुए पुनः भोलानाथ मन्दिर तक का रहेगा।
नौ साल बाद देशनोक मे होगा पथ संचलन
इसके पश्चात यहीं पर मकर संक्रांति के उत्सव को भी सम्पन्न किया जाएगा।इस संचलन की तैयारी को लेकर बताया कि कस्बे में उत्साह का वातावरण बना हुआ है नगर में इस प्रकार का संचलन नौ वर्ष पूर्व निकला था,इस बार होने वाले कार्यक्रम में कहीं तीन पीढ़ी तो कहीं चार पीढ़ी एकसाथ गणवेश पहनने की तैयारी कर रही है,संघ की गणवेश का वितरण जोर शोर से हो रहा है इसमें जहाँ 5 साल के स्वयंसेवक की गणवेश तैयार हुई है तो 94 साल के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने भी गणवेश खरीदी है।संघ के घोष की ताल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले स्वयंसेवकों का जगह जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत की तैयारी भी की जा रही है।