Breaking newsकानूनकृषिटॉप न्यूज़दिल्ली NCRपंजाबराजस्थान

गणतंत्र दिवस पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ इस राज्य में कई जगह निकाला ट्रैक्टर मार्च

अबतक इंडिया न्यूज 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे पंजाब में कई जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाले और विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों से वादा करने के बावजूद उनकी मांगों को मान नहीं रही है और इसी के चलते अपनी मांगों के लिए वो आज ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे हैं.

पंजाब के जालंधर के भोगपुर में किसान संगठनों के द्वारा एक बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर पठानकोट-जालंधर हाईवे पर इकट्ठा हुए और एक बड़ा प्रोटेस्ट मार्च ट्रैक्टरों के साथ निकाला गया. किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने संयुक्त रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था.

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे पंजाब में कई जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकाले और विरोध प्रदर्शन किया. खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 62वां दिन है. 345 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं.

डल्लेवाल के अनशन का आज 62वां दिन

खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का आज 62वां दिन है. ग्लूकोज चढ़ाने और मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. एसकेएम ने अपनी राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में संघर्ष को तेज करने का फैसला किया. किसान संगठन एनपीएफएएम को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने और ऋण माफी की मांग कर रहे हैं.

किन मांगों पर अड़े हैं किसान?

  • MSP पर खरीद की गारंटी का कानून.
  • स्वामीनाथन आयोग के हिसाब से कीमत.
  • भूमि अधिग्रहण कानून 2013 लागू हो.
  • आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लिए जाएं.
  • किसानों का कर्जा माफ हो, पेंशन दी जाए.
  • फसल बीमा योजना का प्रीमियम सरकार दे.
  • मारे गए किसानों के परिजनों को नौकरी.
  • लखीमपुर कांड के दोषियों को सजा मिले.
  • मनरेगा में 200 दिन काम, 700 रु. मजदूरी.
  • नकली बीज-खाद पर सख्त कानून.
  • मसालों की खरीद पर आयोग का गठन.
  • भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार.
  • मुक्त व्यापार समझौते पर रोक लगाई जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!