नव नियुक्त भाजपा नोखा शहर मंडल अध्यक्ष पारीक का नोखा में भव्य स्वागत

अबतक इंडिया न्यूज नोखा 6 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी नोखा शहर मंडल का अध्यक्ष गंगाराम पारीक को बनाने पर नोखा में भव्य स्वागत किया गया । नवली गेट पहुंचे पारीक का भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान के नेतृत्व मे स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इसी क्रम में नोखा से भारतीय जनता पार्टी का जिला प्रतिनिधि महेश झँवर को बनाने पर उनका भी स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में पार्टी के वरिष्ठ नेता जेठू सिंह राजपुरोहित ,सुशील सांखला, दीना महाराज ,प्रिंस शर्मा ,पंकज जोशी, रामनिवास सिंगर, करणी दान चौहान, मनोज पारीक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे ।
नवली गेट पर नवनियुक्त अध्यक्ष गंगाराम पारीक के स्वागत के पश्चात सदर बाजार में वरिष्ठ नेता श्रीनिवास झवर के निवास पर पार्टी के सभी नेताओं ने पारीक का अभिनंदन किया । स्वागत के इस अवसर पर श्रीनिवास झवर, जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान एवं वरिष्ठ नेता जेठू सिंह राजपुरोहित ने पारीक को शुभकामनाएं दी ।