राजस्थान में एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ, आज और कल जारी रहेगा बारिश का दौर,अलर्ट जारी

अबतक इंडिया न्यूज 15 जनवरी । बुधवार को राज्य में राजधानी जयपुर सहित 17 जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक अलर्ट वाले जिलों में आज बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे. बुधवार को झुंझुनू, सीकर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
17 जिलों में अलर्ट :
मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इनमें पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दक्षिणी राजस्थान के बूंदी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट वाले जिलों में झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल हैं. गुरुवार 16 जनवरी को कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, बूंदी, बारां और उदयपुर शामिल हैं.
दो सप्ताह मौसम का पूर्वानुमान :
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तेज सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. वहीं, अगले दो सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. अगले दो सप्ताह तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान का अनुमान है. इस दौरान पारा सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रहने के आसार हैं. वहीं, 22-23 जनवरी को हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना रहेगी.