नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती पर नेताजी सुभाष सभा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित

अबतक इंडिया न्यूज 24 जनवरी बीकानेर । स्वतंत्रता संग्राम के नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वी जंयती का नेताजी सुभाष सभा द्वारा आयोजन किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष साहित्यकार गोविन्द जोशी ने सुभाषचन्द्र बोस के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं साथ मे भँवर जी सुथार व गणेश कुलरिया ने बोस के बलिदान को याद करते हुए अपनी रचनाए सुनाई। कार्यक्रम मे रोहित बोड़ा ,नारायण बाबू, कन्हैया लाल ,अविनाश व्यास “श्रीधर”, रोहित कुलरिया, बाबु सुथार, आयुष बोड़ा , राहुल कुलरिया, निमन मदान ने सुभाष बाबु के छायाचित्र पर पुष्पांजली अर्पित करके उनको याद किया । सुभाष सभा का गठन स्वय मुरलीधर व्यास जी ने किया , आज इस अवसर पर लोकनायक मुरलीधर जी व्यास को भी याद किया और इनके मूर्ति पर माल्यार्पण की। संस्था समय समय पर अनेक आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजित करवाती है। कार्यक्रम का संचालन सभा के अध्यक्ष चन्द्रकुमार पुरोहित ने किया ।