
अबतक इंडिया न्यूज 31 जनवरी । राजस्थान की भजनलाल सरकार ने नए बने 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया था. जिसमें नीम का थाना भी शामिल है. जिसे फिर से जिला बहाल करने की मांग को लेकर चक्का जाम और प्रदर्शन के साथ ही बाजारों को बंद रखा गया था. अपनी इसी मांग को आज विधानसभा के बजट सत्र में रखने के लिए विधायक महोदय पोस्टर बांध कर पहुंचे.
नीमकाथाना को ज़िला बहाल करने की माँग को लेकर विधायक सुरेश मोदी – गले में ज़िला बहाल करने की माँग का पोस्टर पहना हुआ था. सुरेश मोदी ने कहा कि वो कांग्रेस के मोदी हैं और दूसरे वाले बीजेपी के मोदी है. विधायक ने कहा की नीमका थाना के साथ भेदभाव किया गया है.
आपको बता दें कि सीकर, पाली, बांसवाड़ा संभाग के साथ ही दूदू, केकड़ी, गंगापुर सिटी, नीमकाथाना, सांचौर, शाहपुरा, अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण के साथ ही जयपुर ग्रामीण जैसे 9 जिलों को भजनलाल सरकार ने निरस्त कर दिया था, जिसके बाद से स्थानीय लोग और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.
नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग लेकर मामला कोर्ट में पहुंच चुका है , जहां सुनवाई होनी है. कोर्ट के फैसले के बाद ही नीमकाथाना जिला रहेगा या नहीं ये तय होगा. फिलहाल विधायक ने गले में पोस्टर लटकाकर सदन की कार्यवाही में पहुंचकर अपनी बात रखने का मन बनाया.