
अबतक इंडिया न्यूज 29 जनवरी । डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्णा ने कहा कि आज कुंभ मेला में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण में है. कृष्णा ने कहा, ‘हमें आज 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है… कल शाम से ही हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात हैं. लोग यहां सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान कर रहे हैं… सुबह के समय थोड़ा दबाव था और भारी भीड़ थी. कई अखाड़ों ने हमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा था और कहा था कि वे बाद में स्नान के लिए निकलेंगे.’
उन्होंने कहा, “अब जबकि भीड़ नियंत्रण में है, अखाड़ों और संतों के लिए हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अखाड़ा मार्ग और अखाड़ा घाट तैयार हैं. पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है और हमने अखाड़ों को यह बता दिया है और वे जल्द ही यहां स्नान के लिए आना शुरू कर देंगे… हमारे पास भगदड़ के पीड़ितों की आधिकारिक संख्या नहीं है क्योंकि हम यहां भीड़ नियंत्रण में लगे हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है.”