
अबतक इंडिया न्यूज 14 जनवरी देशनोक । श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक द्वारा किए जा रहे सामाजिक सारोकार के कार्यो में अब निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने का एक और सेवाकार्य जुड़ गया है।प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने प्रन्यास द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक व जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर दर्शनार्थ आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के लिए भोजनशाला शुरू की गई है।भोजनशाला में गुणवत्ता व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
मकर संक्रांति के पर्व पर मंदिर के शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र के सान्निध्य में मां करणी की प्रतिमा के समक्ष विधिपूर्वक पारंपरिक पूजन कर भोजनशाला का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर प्रन्यास सचिव वासुदेव ,पूर्व प्रन्यास अध्यक्ष गिरिराज सिंह, प्रन्यासि आसुदान,अशोक दान,सुरेंद्र सिंह,छैलू दान,सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।