Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशराजस्थानराज्य

बीकानेर में हुई अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन व ड्राइवर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक ,ड्राइवर- ट्रांसपोर्ट आयोग गठन की मांग

अबतक इंडिया न्यूज 12 जनवरी बीकानेर।अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और अखिल भारतीय ड्राइवर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक  रविवार को  ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित हुई।बैठक में ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर समाज की जायज मांगों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ उनके सामने आने वाली समस्याओं पर भी मंथन किया गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ट्रांसपोर्ट व ड्राइवरो के साथ न्याय नहीं कर रही है। वे लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार से सहानुभूति निराकरण की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन केंद्र की सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते संगठन ने पूरे देश में ट्रांसपोर्ट और ड्राइवर को इकट्ठा करने के लिए एक अलख जगाई है। उन्होंने कहा कि प्रमुख तीन मांगों को लेकर पूरे देश भर में संयुक्त बैठकों का दौर चल रहा है। इनमें ड्राइवर- ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन,नाजायज रूप से वसूले जा रहे टोल टैक्स को सही करने और ग्रीन टैक्स खत्म करने की मांगे प्रमुख है। सरकार यदि हमारी मांगों पर विचार करती है तो उचित अन्यथा मार्च के उपरांत देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेतराम भादू ने कहा कि 28 और 29 नवंबर को हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्र सरकार को आयोग के गठन सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए तीन माह का समय दिया गया। जिसकी समय फरवरी में समाप्त होगी। अगर सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं देगी तो ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर सामूहिक रूप से आंदोलन को उतारू होंगे।

            ड्राइवर संगठन की राष्ट्रीय पदाधिकारी सतीश जांगडा ने कहा कि ड्राइवर आयोग के गठन को लेकर 22 और 23 मार्च को दिल्ली कूच की तैयारी है। जिसमें देश भर के ड्राइवर अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बीकानेर जिले से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में ड्राइवर को इस धरने प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया।

इस मौके पर सत्यपाल भाटी,दिनेश पारीक, ड्राइवर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष फखरुद्दीन,अनिल भारद्वाज,भजनलाल खीचड़,हेमंत किराडू,अमित,संदीप, हीरालाल बिश्नोई,राजेश शर्मा,रामरख कूकना,घनश्याम सिंह,जाकिर खान,सहित अनेक वक्ताओं ने विचार रखते हुए ट्रांसपोर्ट और ड्राइवर को एक जुट होने का आह्वान किया। संचालन रमेश शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!