Breaking newsकानूनटॉप न्यूज़पर्यावरणराजस्थानराज्य

राजस्थान सरकार की इस नई योजना में एक फोन कॉल पर मिलेगा 10 हजार का इनाम..!

अबतक इंडिया न्यूज 3 जनवरी । राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिससे आप 10,000 रुपए का इनाम कमा सकते हैं. जी हां, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है, बस आपको कॉल कर संबधित विभाग को सूचना देनी होगी और उसके बदले इनाम के तौर पर आपको 10,000 रुपये मिलेंगे. यह घोषणा राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से की गई है.

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से की गई इस कवायद का उद्देश्य प्लास्टिक पदार्थो के उपयोग एवं बिक्री को बंद करने के साथ पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है. प्लास्टिक के उपयोग एवं बिक्री पर लगी पाबंदी को प्रभावी बनाने के लिए लोगों की भागिदारी अहम है. ऐसे में प्रतिबंधित प्लास्टिक की वस्तुओं की उपयोग एवं बिक्री की सूचना देने वाले को इनाम के तौर पर 10,000 रुपये दिए जाएंगे. नागरीक को नगर परिषद में सूचना देनी होगी. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा उसे  डिस्क्लोज़ नहीं किया जाएगा.

प्लास्टिक की इन वस्तुओं पर प्रतिबंध
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से कई प्रकार की प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. राजस्थान सरकार ने प्लास्टिक की डंडियां, झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, पॉलिस्टायरीन और थर्माकॉल के सजावटी सामान, प्लेट, कप, गिलास, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, और ट्रे जैसे कटलरी आइटम, मिठाई के डिब्बे और निमंत्रण पत्र की पैकेजिंग, फिल्म 100 माइक्रॉन से कम मोटाई के प्लास्टिक, पीवीसी बैनर को पूर्ण रूप से बैन किया है. इनका उपयोग और बिक्री करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!