राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल ने कहा- ERCP योजना को कांग्रेस सरकार ने रोका, हमारी सरकार ने काम किया शुरू

अबतक इंडिया न्यूज 31 जनवरी बजट सत्र । जयपुर विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण. हमारी सरकार वादों पर नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखती है. ERCP योजना को पूर्व मुख्यमंत्री की सरकार ने लटकाए रखा. हमारी सरकारकाम शुरू किया । पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में परियोजना का मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट किया गया. राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार इस परियोजना को पूरा करने के लिए संकल्पित है। नोनेरा बांध को पूरा कर लिया गया है, यह बांध इस परियोजना की दिशा में नींव का पत्थर साबित होगा सीकर, चुरु, झुन्झनू जिलों के लिए यमुना का पानी लाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। जल संचय और संरक्षण की परंपरा राजस्थान में हमेशा से रही है । गिरते भूजल की रोकथाम के लिए जल संरक्षण एवं संवर्धन योजना शुरू की गई है.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने आश्वासन दिया था कि कांग्रेस का कोई भी नेता इस दौरान सदन में हंगामा नहीं करेगा. हालांकि अभिभाषण पूरा होने तक विपक्ष के नेताओं ने तीन बार हंगामा किया. पहला बार हंगामा आदिवासी क्षेत्रों में पानी देने की मांग पर हुआ. दूसरी बार हंगामा पिछली सरकार में हुए पेपरलीक के जिक्र पर हुआ. तीसरी बार हंगामा महाकुंभ के जिक्र पर हुआ. हालांकि राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद सदन ने टेबल थपथपाकर स्वागत किया.
विधानसभा में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा पेपर लीक से विद्यार्थियों का भरोसा उठ गया था. पेपर लीक माफिया पर अंकुश लगाया गया है, हमारी सरकार युवाओं के भरोसे पर खरी उतरी है. पूर्व सरकार में पेपर लीक के दर्ज मामलों में 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. युवाओं में हताशा छा गई थी, वर्तमान सरकार ने से दूर किया, वर्ष 2025 के दौरान 81000 पदों पर भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया. यह राज्य सरकार के ठोस निर्णय की परिणति का नतीजा है, 59236 पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी है. हमारी सरकार के प्रयासों से लंबे समय बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर भारती की राह खुली है, हमारी सरकार की कोशिश है प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिले. इससे प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर हो सके, प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले हैं. निजी क्षेत्र में जोधपुर में दो कोटा में एक नया मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है, इससे 850 मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सा शिक्षा में रिक्त पदों को भरने का कार्य प्राथमिकता से किया है.
19 फरवरी को पेश होगा बजट
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अब 3, 5 और 6 फरवरी को चर्चा होगी. सरकार की ओर से इसका जवाब 7 फरवरी को दिया जाएगा. 8 से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहेगा. इसके बाद 19 फरवरी को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) बजट पेश करेंगी. इससे पहले वह एक आंशिक बजट व दो पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं. ये उनका दूसरा पूर्ण बजट होगा. भजनलाल शर्मा ने इस बजट के लिए खुद हर विभाग के अधिकारियों संग बैठक करके चर्चा की है. जनता से सुझाव मांगे गए हैं. किसानों की राय ली गई है. उसी के मुताबिक बजट की घोषणाएं भी तैयार की गई हैं. कहा जा रहा है कि इस बजट में महिलाओं, किसानों व कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगातें दी जा सकती हैं.
सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
अभिभाषण के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े विधानसभा से रवाना हो गए हैं. आधे घंटे बाद फिर से शुरू ही सदन की कार्यवाही शुरु होग. जिसके बाद सदन में दो विधेयक रखे जाएंगे.