Breaking newsखेलटॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेशयुवाराजस्थानराज्य

छठी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप में राजस्थान टीम ने जीते 17 गोल्ड, 15 सिल्वर व 15 ब्रोंज सहित 47 नेशनल मेडल

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 07 जनवरी। मध्यप्रदेश स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल इंदौर में 6ठी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप आयोजित की गई। जिसमें देशभर के 16 राज्यों के छः सौ से अधिक एथलीट्स ने भाग लिया।


क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि इंदौर पब्लिक स्कूल इंदौर में 6ठी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान से 45 खिलाड़ियों सहित 55 सदस्यी दल ने भाग लिया। टीम राजस्थान ने स्पाॅरिंग फुल कोन्टेक्ट व सेमी कोन्टेक्ट फाइट, क्वान्स इंडीविजुअल, क्वान्स पेयर, वेपन्स क्वान्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 17 गोल्ड, 15 सिल्वर तथा 15 ब्रोंज सहित 47 नेशनल मेडल जीतकर इतिहास रच दिया तथा राजस्थान टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर ओवरऑल सेकंड ट्राॅफी पर कब्जा किया।
टीम मैनेजर पंकज शर्मा, टीम कोच साहिल कारगवाल, टीम फिजियो भारती शर्मा तथा टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत ने सामुहिक रुप से बताया कि क्वानकिडो खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु में भी प्रमुखता से खेला जाता है।
नेशनल मेडल जीतकर बीकानेर पधारने पर पहले रेल्वे स्टेशन पर बाद में वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, चित्रा स्वामी, पुष्पिका राजपुरोहित, गायत्री चौधरी, एसकेपीएल अध्यक्ष हनुमान शर्मा, ललित बनिया, पंचानन साहू, राकेश औझा, जयनारायण मारु तथा एबीवीपी खेलो भारत प्रांत संयोजक हिमांशु सारस्वत ने राजस्थान टीम की उपलब्धियों पर बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!