Breaking newsचिकित्सायुवाराजस्थानराज्य
पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में हेल्थ कैंप का आयोजन

अबतक इंडिया न्यूज 27 जनवरी देशनोक । पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में सोमवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया । शाला प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । यह कैंप तीन दिवस के लिए पीएम श्री योजना के हेल्थ कैंप के अंतर्गत दिनांक 27 से 29 जनवरी तक रखा गया है।