बंगीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज कोलकाता का गंगासागर सेवा शिविर

अबतक इंडिया न्यूज 16 जनवरी कोलकाता । बंगीय गुर्जरगौङ ब्राह्मण समाज कोलकता का गंगासागर सेवा शिविर बेहतरीन सेवा कार्यों के साथ सम्पन्न हूआ । संस्था के महामंत्री राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि नि: स्वार्थ मानव सेवा ही माधव सेवा है। चरितार्थ वाक्य को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गंगासागर मे बेहतरीन सेवा देने के लिए संस्था के कार्यकर्ता हमेशा तत्पर रहते हुए सेवा कार्यों को अंजाम दिया । सेवार्थ लगाए गए सेवा शिवर मे नि: शुल्क भोजन, आवास, चाय, बिस्किट, आदि की प्रत्येक दिन हजारो यात्रीयो के लिए व्यवस्था की गई । इस दौरान अराध्य देव नारायण गुरू महाराज का जागरण का आयोजन किया गया जिसमे तीर्थ यात्रीयो के अलावा बङी सख्या मे संतगण शामिल हुए। गुरू महाराज की महा ज्योत मुख्य आकर्षण केन्द्र रही । राजस्थान से पधारे समाज सेवी राजवीर सिह चारण, सुमेर सिह राजपुत, छत्तीसगढ से जीवेश जोशी सेवा शिवर के सेवा कार्यो की सराहना की । रात्रि जागरण मे श्याम सुंदर पाईवाल ने भजनो की प्रस्तुति दी।